प्रमुख खबरें

देश के 51 अभयारण्यों से हुई बाघ रैली की शुरुआत, 7,500 किमी से अधिक की दूरी करेगी तय

नयी दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) और वन्यजीव सप्ताह (wildlife week) समारोह के तहत केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) ने आज शनिवार को देश के 51 अभयारण्यों (51 Sanctuaries) के 18 बाघ रेंज वाले राज्यों में बाघ रैलियों (tiger rallies) की शुरूआत की। रैलियां सात दिनों में 7,500 किलोमीटर से अधिक की दूरियां तय कर और पूरे भारत में फैले सुरम्य परिदृश्यों से होकर गुजरेंगी।

इस दौरान पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि बाघ संरक्षण (tiger conservation) के महत्व के बारे में जागरूकता के बढ़ाने के उद्देश्य से रैली के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ प्रयास है। इस आयोजन के व्यापक पैमाने पर कवरेज इसकी वैश्विक पहुंच को सक्षम बनाएगा। यादव ने वन और वन्यजीव क्षेत्रों में स्थायी पर्यावरण पर्यटन (eco tourism), गंगा एवं सिंधु नदी में डॉल्फिन (Dolphin in Ganges and Indus River), संबंधित जलीय जीव और आवास की निगरानी के लिए फील्ड गाइड और नगर वन दिशानिर्देश भी जारी किए।





मंत्री ने तीन बाघ अभयारण्यों – कर्नाटक में बिलिगिरि रंगनाथस्वामी मंदिर (BRT) बाघ अभयारण्य, महाराष्ट्र में नवेगांव नागजीरा बाघ अभयारण्य और मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में संजय बाघ अभयारण्य में रैली की डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की। इसके अलावा, मंत्री ने आर्द्रभूमि पर एक आनलाइन पोर्टल शुरू किया, जो ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित सभी सूचनाओं के लिए एकल-बिंदु पहुंच है।

कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी में पर्यावरण मंत्रालय मुख्यालय में आयोजित किया गया था और इसमें पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, पर्यावरण सचिव आर पी गुप्ता और वन के अतिरिक्त महानिदेशक सौमित्र दासगुप्ता और एस पी यादव ने भाग लिया।

इंडिया फॉर टाइगर्स – ए रैली आन व्हील्स (India for Tigers – A Rally on Wheels) विषय के साथ, यह रैली 51 बाघ अभयारण्यों, 18 बाघ रेंज राज्यों में यात्रा करेगी, जहां संबंधित बाघ अभयारण्य के फील्ड डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और संबंधित कर्मचारी निर्दिष्ट मार्गों का पालन करेंगे और जश्न के नामित स्थल (1973 में प्रोजेक्ट टाइगर की स्थापना के दौरान नामित पहले नौ बाघ अभयारण्य) पर जुटेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button