ताज़ा ख़बर

कांग्रेस को झटका देने के बाद ममता गोवा में तलाशेंगी सियासी जमीन, 28 को करेगी दौरा

पणजी। मोदी विरोधियों (Modi opponents) की उम्मीद बनकर उभरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) का राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग लेने की कोशिश करती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर वह कांग्रेस में ही सेंध लगा रही हैं। गोवा में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री एडवर्ड फलेरियो (Former Chief Minister Edward Faleiro) को तृणमूल में शामिल करके उन्होंने कांग्रेस को झटका दिया है। इन सबके बीच अब सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी ने गोवा में सियासी जमीन तलाशना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में वह 28 अक्टूबर को राज्य का दौरा भी करेगी।

ममता ने गोवा दौरे के मद्देनजर राजनीतिक दलों तथा व्यक्तियों से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा (ruling BJP) को हराने के लिए उनकी पार्टी में शामिल होने की अपील की। बता दें कि टीएमसी ने गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ट्वीट (Tweet) किया, मैं 28 अक्टूबर को गोवा का पहला दौरा करने के लिए तैयार हूं, तो मैं सभी लोगों, संगठनों और राजनीतिक दलों से भाजपा और उनके विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए पार्टी में शामिल होने की अपील करती हूं।





उन्होंने कहा, एक साथ मिलकर हम नयी सरकार बनाकर गोवा के लिए एक नयी सुबह की शुरूआत करेंगे जो सच्चे मायने में गोवा के लोगों की सरकार होगी और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी। इससे पहले पार्टी ने घोषणा की थी कि बनर्जी इस महीने के अंत तक राज्य का दौरा करेंगी। टीएमसी ने शुक्रवार को गोवा के पूर्व मुख्यमंत्रत्री लुईजिन्हो फलेरो को अपना उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वह एक महीने से भी कम समय पहले ही टीएमसी में शामिल हुए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button