प्रमुख खबरें

पीएम ने सरदारधाम भवन का किया उद्घाटन, बोले- मानवीय मूल्यों से त्रासदी का समाधान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वर्चुअली अहदाबाद में सरदारधाम भवन (Sardardham Bhawan) का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ पीएम ने सरदारधाम फेज-2 (Sardardham Phase-2) बालिका छात्रावास का भी भूमिपूजन किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारे देश में किसी भी भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश पूजा (Ganesh Puja) परंपरा है। सौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्योहार के अवसर पर हो रहा है। पाटीदार समाज द्वारा बनाया सरदारधाम भवन नौकरी की इच्छा रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लड़कियों और लड़कों को छात्रावास की सुविधा मुहैया कराएगा।

पीएम मोदी ने शिकागो में दिए गए स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के भाषण को याद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद (world parliament of religions) का आयोजन हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर खड़े होकर दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों से परिचित करवाया था। पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं को आज नई दिशाएं मिल रही हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि त्रासदी का समाधान मानवीय मूल्यों से होगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का भी जिक्र किया।





‘आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा’
अमेरिका में 20 साल पहले हुए 9/11 आतंकी हमले (9/11 terrorist attacks) की बरसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें इन आतंकी घटनाओं के सबक को याद रखना होगा तो साथ ही मानवीय मूल्यों के लिए पूरी आस्था के साथ प्रयास भी करते रहना होगा। मालूम हो कि आज के दिन ही 20 साल पहले अल-कायदा (al Qaeda) ने अमेरिका में सबसे वीभत्स आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें तकरीबन 3 हजार लोगों की जान चली गई थी।

अहमदाबाद के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब देश ने सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है। गुजरात तो अतीत से लेकर आजतक साझा प्रयासों की धरती रही है। आजादी की लड़ाई में गांधीजी ने यहीं से दांडी मार्च की शुरूआत की थी। इसी तरह खेड़ा आंदोलन में सरदार पटेल के नेतृत्व में किसान, नौजवान, गरीब की एकजुटता ने अंग्रेजी हुकूमतों को झुकने पर मजबूर कर दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button