अन्य खबरें

बंगाल और ओडिशा के उपचुनावों की तारीख घोषित, पढ़िए हर जानकारी 

नयी दिल्ली । देश के  निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने ओडिशा (Odisha) में एक और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की। इनमें पश्चिम बंगाल की भवानीपुर (Bhavanipur Assembly Constituency) सीट भी शामिल है जहां से मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के चुनाव लड़ने की संभावना है।

मतगणना तीन अक्टूबर को होगी। इससे ममता बनर्जी को राज्य विधानसभा का सदस्य बनने के लिए एक और मौका मिलेगा। बनर्जी इस साल की शुरुआत में हुए राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट को छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए नंदीग्राम (Nandigram) चली गई थीं, लेकिन वह शुभेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) से हार गईं जिन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

अधिकारी अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है। वहीं, 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और ओडिशा के पिपली (Pipli) में भी उपचुनाव होंगे। मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।

निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने सूचित किया है कि प्रशासनिक जरूरतों और जनहित को देखते हुए और राज्य में एक शून्यता से बचने के लिए भवानीपुर में उपचुनाव कराया जा सकता है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ने का इरादा रखती हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हालांकि, निर्वाचन आयोग ने अन्य 31 विधानसभा क्षेत्रों और तीन संसदीय क्षेत्रों (देश भर में) में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है, लेकिन संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य से विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए उसने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button