ताज़ा ख़बर

EVM मशीनें पूरी तरह से पूरी तरह से सुरक्षित, सपा अध्यक्ष फैला रहे अफवाह, अखिलेश के आरोप पर बोला निर्वाचन आयोग

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में हुए विधानसभा चुनाव के आए एक्जिट पोलों के बाद ईवीएम (EVM) में गड़बड़ी को लेकर एक भाजपा और सपा आमने-सामने आ गई हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) के इशारे पर अफसर मतगणना में धांधली (rigging of votes) कराने की साजिश रच रहे हैं। अखिलेश इन आरोपों पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने अखिलेश पर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस दिन नतीजे आएंगे उस दिन सपा अध्यक्ष कहेंगे की ईवीएम बड़ी बेवफा है। हालांकि अखिलेश के इन आरोपों पर अब चुनाव आयोग (Election commission) ने अपनी सफाई दी है।

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि वाराणसी में गाड़ी से बरामद की गई EVM मशीनें अधिकारियों के लिए मतगणना की ट्रेनिंग के मकसद से लाई गई थीं। Election commission ने कहा कि इन मशीनों का मतदान में इस्तेमाल नहीं किया गया। आयोग ने पत्र जारी कर स्पष्टीकरण दिया है। Election commission  ने लिखा है कि वाराणसी में 8 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें गाड़ी में ले जाने का मामला संज्ञान में आया है। इस पर राजनीतिक प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक ईवीएम मशीनें प्रशिक्षण के लिए लाई गईं थीं। मतगणना अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए जिले में 9 मार्च को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसके लिए ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (electronic voting machine) मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम के स्टोरेज से प्रशिक्षण स्थल यूपी कॉलेज ले जायी जा रही थीं। उत्‍तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा है कि वाराणसी जिले की सभी विधान सभा सीटों पर हुए मतदान में प्रयुक्त ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीलबंद हैं और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों (central paramilitary forces) के त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षित हैं।





डीएम से मांगी रिपोर्ट
उन्होंने ट्रक में ईवीएम ले जाए जाने के मामले में कहा कि इस बारे में तत्काल वाराणसी के जिला अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी। उनके द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार जांच में यह पाया गया कि उपरोक्त वाहन में ले जायी जाने वाली ईवीएम प्रशिक्षण के लिए चिन्हित थीं। 9 मार्च को काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की दूसरी ट्रेनिंग में इसका इस्तेमाल किया जाना था. हैंड्स आॅन ट्रेनिंग के लिए हमेशा इन मशीनों का उपयोग किया जाता है। मशीनों के बारे में राजनीतिक दल जो भी कह रहे हैं, वह सिर्फ अफवाह है।

केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बरेली में नगर पालिका की कूड़े की गाड़ी में निर्वाचन सामग्री मिलने पर जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा.ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट आते ही पूरे प्रकरण को केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से बरेली के स्ट्रांगरूम के बाहर सादे बैलेट पेपर के वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की।

अखिलेश यादव ने क्या लगाया आरोप?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है। बनारस में ईवीएम से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी गई थीं। दो गाड़ियां निकल गईं, लेकिन एक को सपा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button