मध्यप्रदेश

अफवाहों पर बोले रीवा महापौर: जो कुछ मिला कांग्रेस में ही मिला, अंतिम सांस तक रहूंगा यहीं पर

रीवा। जबलपुर कांग्रेस महापौर द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रीवा महापौर की भाजपा में जाने की खबर चल पड़ी। पाला बदल की उड़ी हवा पर देर शाम महापौर अजय मिश्रा बाबा स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने अफवाह को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जो कुछ भी मिला है वह कांग्रेस से ही मिला है। मैं पहले भी कांग्रेस में था, आज भी कांग्रेस में हूं और अंत तक कांग्रेस में ही रहूंगा।

मिश्रा ने यह भी कहा कि डबल इंजन का मतलब समझने की जरूरत है। ध्यान दीजिए कि इसके पहले भाजपा की सरकार थी और उनके एक नहीं चार-चार महापौर बने तब रीवा निगम क्षेत्र में कितना विकास का काम हुआ यह आपके सामने है। उन्होंने यह भी बताया कि महापौर बनने के बाद जितना काम कराया है उसका एक-एक हिसाब मेरे पास आज भी मौजूद है। यहां की जनता और भगवान महामृत्युंजय का आशीर्वाद है और उन्हीं की प्रेरणा से आगे कदम उठाया जाएगा।

जनता का निर्णय सर्वोपरि
एक सवाल के जवाब में महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि वे दो दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की वजह से भोपाल में हैं। जहां लोकसभा में प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के संबंध में चर्चा की जा रही थी। पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसके लिए मैं काम करूंगा। हां यह बात सच है कि मैंने भी अपने लिए टिकट मांगी है। अगर पार्टी ने टिकट दिया तो चुनाव लडूंगा। प्लेटफार्म बड़ा है जिसके लिए जनता के स्रेह की जरूरत होगी और मैं मानता हूं कि रीवा की जनता का निर्णय ही मेरे लिए सर्वोपरि है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button