संघ ने कहा- अयोध्या विवाद पर न्यायालय का फैसला सभी को मन स्वीकार करना चाहिए
हिंदू संगठन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, अयोध्या विवाद पर अदालत के फैसले के बाद बनने वाले हालात पर चर्चा के लिए, राजधानी में वरिष्ठ पदाधिकारियों की 2 दिवसीय बैठक बुलाई गई है। आरएसएस के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा, राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बारे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। जो भी फैसला हो, सभी को उसे खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। देश में सामाजिक समरसता बनी रहे, ये सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में भी इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है। आगे पढ़ें