उपचुनाव में भाजपा ने 2018 में कम अंतर से हार वाली 6 सीटों पर किया फोकस, बड़े नेताओं ने झोंकी ताकत
मध्य प्रदेश के उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी पूरा दमखम लगा रही है। वहीं मंत्रियों, सांसदों और पूर्व मंत्रियों को भी हर एक सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीत के लिए भाजपा का पूरा फोकस कम अंतर से जीतने वाली 6 सीटों पर है। जहां 2018 के चुनाव में 06 सीटें 10 हजार से भी कम वोटों से जीती जीती थी, इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशी वही है, जो 2018 में कांग्रेस से प्रत्याशी थे। 10 हजार से कम अंतर से जीतने वाली सीटों पर बीजेपी जीत के लिए जोर लगा रही है। ताकि इन कमजोर सीटों पर अपनी ताकत मजबूत की जा सके। आगे पढ़ें