बिहार चुनाव परिणाम: बिहार में कांटे की टक्कर के बीच बहुमत से आगे निकला एनडीए, महागठबंधन को लग सकता है झटका
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी। शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। शाम 7 बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच महामुकाबला देखा जा रहा है। अंतिम नतीजों के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ सकता है। तभी तय होगा कि बिहार का अगला बिग बॉस कौन बनेगा? बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं, जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं। आगे पढ़ें