मोदी के मंच पर ममता हुर्इं नाराज: दीदी के मंच पर पहुंचते ही लगे जय श्री राम के नारे, बगैर भाषण दिए ही लौटीं; बोली- बुलाकर बेइज्जत करना शोभा नहीं देता
बंगाल में नेताजी की जयंती पर सियासी बवाल हो गया। यहां विक्टोरिया मेमोरियल में मोदी के मंच पर ममता बनर्जी नाराज हो गईं। दरअसल, जब ममता भाषण देने पहुंचीं, तो भीड़ में से जय श्री राम के नारे सुनाई देने लगे। इसके बाद ममता भड़क गईं और भाषण दिए बगैर ही लौट आईं। ममता ने माइक पर कहा, 'यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। सरकार के कार्यक्रम में गरिमा होनी चाहिए। यह पब्लिक का प्रोग्राम है। आगे पढ़ें