वित्तीय संकट से जेट एयरवेज पर संकट, अब सिर्फ उड़ रहे हैं 41 प्लेन: डीजीसीए
जेट एयरवेज एक अरब डॉलर (करीब 6,895 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा के कर्ज में डूबी है। इस वजह से वह बैंकों, सप्लायरों, पायलटों को समय पर भुगतान नहीं कर पा रही है। इनमें से कुछ ने एयरलाइन के साथ लीज डील को खत्म कर दिया है। डीजीसीए ने यह भी कहा है कि ऐसे पायलट, केबिन क्रू और ग्राउंड स्टाफ, जो किसी भी तरह के तनाव की शिकायत कर रहे हैं, उन्हें ड्यूटी पर नहीं लगाया जाना चाहिए। महानिदेशालय ने साथ में यह भी हिदायत दी है कि जेट एयरवेज को अपने विमानों का नियमित तौर पर मेनटेनंस करना चाहिए, भले ही वे फिलहाल ग्राउंडेड हों। आगे पढ़ें