भारतीय सेना के इतिहास में दूसरी बार जब तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए के एक ही कोर्स के होंगे
थलसेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के नए सेनाध्यक्ष होंगे। नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना अध्यक्ष करमबीर सिंह तीनों ने एनडीए का 56वां कोर्स एक साथ किया था। भारतीय सेना के इतिहास में यह दूसरी बार है, जब तीनों सेनाओं के प्रमुख एनडीए के एक ही कोर्स से होंगे। इससे पहले 1991 में ऐसा हुआ था, जब तत्कालीन सेना प्रमुख सुनीत फ्रांसिस रोडरिग्ज, नौसेना प्रमुख एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास और एयर चीफ मार्शल निर्मल चंद्र सूरी तीनों एनडीए के पहले कोर्स में साथ थे। एनडीए से निकले कैडेट में से अभी आगे पढ़ें