26.2 C
Bhopal

75 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लाने वाले 94 हजार छात्रों को मिलेगी लैपटॉप राशि

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश में 94 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम पिछले साल से बेहतर है। इस कारण 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब चार हजार बढ़ गई है। पिछले साल 90 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी गई थी।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से माशिम से विद्यार्थियों की संख्या मांगी गई थी। मंडल ने 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या और नाम की सूची भेज दिया है। उधर, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को आदेश जारी कर पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

इसमें पात्र विद्यार्थियों के नाम से संचालित बचत बैंक खाता क्रमांक, आईएफसी कोड और बैंक शाखा का नाम एक सप्ताह के अंदर शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करवाना है। प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस बार माशिम की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 94 हजार के आसपास है।

पिछले सत्र के मेधावी विद्यार्थियों को इस साल फरवरी में लैपटॉप की राशि दी गई थी। इस बार सरकार का प्रयास है कि जुलाई तक विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि प्रदान कर दी जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे