ताज़ा ख़बर

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। हाईवे पर कंटेनर से स्कॉर्पियो कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। हादसा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने हुआ। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा की ओर जा रही थी। तभी अचानक अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गई।

उधर, आगरा के रामबाग की ओर से कंटेनर आ रहा था, जिससे स्कॉर्पियो जा टकराई। हादसे में आठ लोगों की मौत मौके पर ही गई। चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कार में सवार थे 12 लोग
हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे लोग निकल सके। स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार बताए गए हैं। नौ लोगों की मौत हो गई है। तीन घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये हुए घायल
– सुजीत पुत्र मरचू भूइंया, उम्र 20 वर्ष निवासी कोडिया, जिला गया (बिहार)।
– सूरज देव पुत्र तनद्रो प्रजापति उम्र 35 वर्ष।
– छोटू कुमार पुत्र बिगन भूइंया, उम्र 21 वर्ष निवासी गांव वारहा, जिला गया (बिहार)।

मृतकों के नाम
1. गुड्डू कुमार पुत्र शिवनंदन दास निवासी फुलवरिया, जिला गया (बिहार)।
2. बबलू प्रजापति पुत्र ब्रह्मदेव प्रजापति निवासी।
3. विकास कुमार पुत्र बसंत भूइंया निवासी देवरिया, जिला गया (बिहार)।
4. राजेश निवासी उसेड़ा जिला गया (बिहार)।
5. नगेंद्र कुमार पुत्र कृष्ण यादव निवासी बरहा, फुलवरिया जिला गया (बिहार)।
6. सुरेंद्र कुमार पुत्र बिगन भूइंया निवासी बरहा, फुलवरिया जिला गया (बिहार)।
7.कार चालक अनिल।
8. अमन ।
9.बिपिन ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button