अन्य खबरें

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में, 74 वें एनसीसी दिवस का हुआ आयोजन

खरगोन/29 नवम्बर 2022/, – जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में आज मंगलवार 29 नवम्बर 2022 को 74 वें एन.सी.सी. दिवस का आयोजन हुआ । इस आयोजन में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां की एन.सी.सी. यूनिट, एन.एस.एस. यूनिट, जी.आर.व्हाय. इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एवं प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल बोरावां की एन.सी.सी एवं एन.एस.एस. यूनिट के विद्यार्थी सम्मिलित हुए । इस आयोजन के लिए खरगोन पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र गुप्ता सहित पूर्व सैनिक सदस्य राधेश्याम पाटीदार, सुरेन्द्र चौहान, धमेन्द्र गुप्ता , उदयभान सिसोदिया, गिरधारी चौहान, जयराम बघेल सहित समिति के 15 सदस्य भी उपस्थित रहे। यह वृहद आयोजन जवाहरलाल नेहरू चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट बोरावां के सभी शिक्षण संस्थाओं द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित किया गया  जिसमें जेआयटी बोरावां के डीन डॉ. सुनील सुगंधी , प्राचार्य जीआरव्हाय फॉर्मेसी डॉ. सुजीत पिल्लई , प्राचार्य प्रियदर्शिनी इंटरनेशल स्कूल डॉ. एस.के. परेदा, प्रो. संजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी , फैकल्टी एवं स्टॉफ उपस्थित रहे ।
एन.सी.सी. दिवस के उपलक्ष्य में सर्व प्रथम मॉ सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए  निमाड़ में तकनीकी शिक्षा के प्रणेता स्व. सुभाष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर एन.सी.सी. दिवस कार्यक्रम आरंभ किया।
अतिथियों के स्वागत सत्कार के उपरांत प्रांगण में एन.सी.सी. ध्वज का ध्वजारोहण कर सलामी दी गई । इसके उपरांत एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. यूनिट की सभी टुकडियों द्वारा जेआयटी खेल मैदान में परेड कर कर अतिथियों को सलामी दी । परेड को सलामी के उपरांत सेवानिवृत्त सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा उद्बोधन दिया । समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हम सैनिकों ने अपने जीवन का कीमती समय देशसेवा के लिए समर्पित किया है । एन.सी.सी. से जुड़ने से आप भी कठिन ट्रेनिंग से गुजरेंगें और एक नए आत्मविश्वास एवं सर्वांगीण विकास से पूर्ण होंगें ।
एन.सी.सी. कैडेट्स की अपनी अलग पहचान  – पूर्व सैनिक सुरेन्द्र चौहान
पूर्व सैनिक राधेश्याम पाटीदार द्वारा बताया कि आज संस्था द्वारा एन.सी.सी. दिवस के अवसर पर हमें आमंत्रित कर सम्मानित किया इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं । एन.सी.सी के कैडेट हमारा भविष्य है । आज का जवान कल का भविष्य होगा । श्री पाटीदार ने आगे बताया कि एन.सी.सी. की नींव पूर्व प्रधामंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा रखी गई । आज एन.सी.सी. देश को बड़ी संख्या में सैनिक तैयार कर समर्पित करती है ।  पूर्व सैनिक सुरेन्द्र चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि ए.सी.सी. सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थियों का अपना एक अलग कोटा होता है । कैडेट की अपनी एक अलग पहचान होती है । एन.सी.सी. कैडेट्स को भारतीय सेना की तीनों शाखाओं जलसेना, थलसेना एवं वायुसेना सहित अन्य शासकीय जॉब में भी प्राथमिकता दी जाती है । एन.सी.सी. कैडेट का जीवन अनुशासन का जीवन होता है जो केरियर में उन्नति प्रदान करने में सहायक होता है ।

अपने उद्बोधन में संस्था के डीन डॉ. सुनील सुगंधी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जेआयटी को विगत सितम्बर 2022 में एन.सी.सी. की यूनिट स्थापना की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके लिए संस्था एवं हमारे अध्यक्ष महोदय माननीय अरूण यादव द्वारा काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे । यह खरगोन जिले का प्रथम एन.सी.सी. यूनिट का निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय है । जीआरव्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी बोरावां प्राचार्य डॉ. सुजीत पिल्लई द्वारा भी सभी आमंत्रित पूर्व सैनिकों का स्वागत एवं सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. नितिन नामदेव द्वारा किया गया । जेआयटी के एनसीसी यूनिट प्रभारी पुष्पेन्द्र नामदेव द्वारा पूर्व सैनिकों से एनसीसी कैडेट का परिचय करवाया । सभी पूर्व सैनिकों ने एनसीसी कैडेट से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाए दी ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button