26.2 C
Bhopal

रीवा में 7 तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल: एनएच-30 पर बेकाबू ट्रक पलट आॅटो पर, गंगा स्नान कर लौट रहे थे नईगढ़ी

प्रमुख खबरे

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां के नेशनल हाइवे-30 पर सोहागी में एक बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर सवारी आॅटों पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में जहां 7 तीर्थ यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में चार बच्चे, दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा करीब 2.30 बजे हुआ, जब आॅटोरिक्शा में सवार लोग गंगा दशहरे पर प्रयागराज से गंगा स्रान कर लौट रहे थे। वहीं एएसपी विवेक लाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 से गुजर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक आॅटोरिक्शा पर पलट गया, जिससे उसमें सवार लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने बाद में दम तोड़ दिया। आॅटोरिक्शा में सवार यात्री प्रयागराज में गंगा नदी में स्रान करने के बाद रीवा की सीमा से लगे मऊगंज जिले के नईगढ़ी लौट रहे थे।

एएसपी ने बताया कि ट्रक प्रयागराज से रीवा जा रहा था। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामजीत जायसवाल (38), पिंकी (35), हीरालाल जायसवाल (65), प्रवीण (12), अंबिका (8), मानसी (7) और अरंिवद (6) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई या तकनीकी खराबी के कारण।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे