ताज़ा ख़बरमध्यप्रदेश

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम की तारीफों के बांधे पुल, कहा- मप्र में जो विकास हुआ वह ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है


भोपाल। भाजपा की पांचवीं जन-आशीर्वाद यात्रा भी बुधवार को रवाना हो गई। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने सीएम शिवराज की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला देश का पहला राज्य होगा। प्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। मध्यप्रदेश निरंतर उन्नति एवं विकास की ओर बढ़ रहा है। परिवहन नेटवर्क ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है।

नितिन गडकरी ने कहा कि 18 हजार करोड़ रूपए की लागत से इंदौर से हैदराबाद हाईवे का निर्माण जारी है। खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, इच्छापुर, जलगांव से नांदेड़ होते हुए हैदराबाद जाने वाले मार्ग पर इंदौर से खंडवा के बीच 34 किलोमीटर में दो टनल और तीन वाइडेक्ट का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग से इंदौर से ओंकारेश्वर एक घंट में और इंदौर से बुरहानपुर दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। खंडवा बायपास के लिए देशगांव से सुधी तक का काम अक्टूबर में आरंभ हो जाएगा और सुधी से तुलार फाटा की फिजिलिबिटी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दे दिए गए हैं, रिपोर्ट के आने पर आगे के कार्य के लिए गंभीरता से विचार किया जाएगा।

कृषि उत्पादन में मप्र बना नंबर वन
इस दौरान गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभी तक जो विकास हुआ वो तो ट्रेलर था, सही फिल्म शुरू होना बाकी है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कृषि क्षेत्र में सात बार मध्य प्रदेश नंबर वन पर है। यह शिवराज जी के नेतृत्व का ही परिणाम है। गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा है, उत्पादन बढ़ा है, जिसके कारण गांव समृद्ध और संपन्न बने हैं। हर हाथ को काम, हर खेत को पानी इसी बात को लेकर शिवराज जी ने सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाया, कृषि विकास दर बढ़ाया, कृषि उत्पादन बढ़ाया और देश में पहले नंबर का अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

गरीबों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता में
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि देश में गांव, गरीब और मजदूर का कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है। पिछले सात साल में सात बार कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर आया है। यह उपलब्धि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संभव हुई है। सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने और उत्पादन बढ़ाने से गांव सम्पन्न और समृद्ध हुए हैं। एक समय बीमारू कह जाने वाला मध्यप्रदेश देश में विकासशील राज्य के रूप में स्थापित हुआ है। यह हर हाथ को काम और हर खेत को पानी का लक्ष्य रखकर कार्य करने से ही संभव हुआ है।

अन्नदाता के ऊर्जादाता भी बनेगा मप्र
केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसे अपनी फसल का वाजिब दाम मिलना जरूरी है। अब किसान अन्नदाता के साथ ही ऊर्जादाता भी बनेगा। देश में ब्रोकन राईस, मक्का, ज्वार, गन्ने के रास और मोलासेस से ईथेनॉल बनाने की प्रक्रिया आरंभ हुई है। स्पाईस जेट और विस्तारा के विमानों में फ्युल के रूप में इथेनॉल का उपयोग हो रहा है। इसी प्रकार शत-प्रतिशत बॉयो इथेनॉल के उपयोग से चलने वाले बजाज, टीवीएस और हीरो कम्पनी के स्कूटर भी आ रहे हैं। ईंधन के रूप में बॉयो इथेनॉल के उपयोग से पेट्रोल, डीजल और फॉसिल फ्युल के आयात पर खर्च होने वाला 16 लाख करोड़ किसानों को मिलेगा।

किसान भाई चितिंत न हो : शिवराज
सीएम शिवराज ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर से भरपूर वर्षा के लिए हम सब प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन यदि वर्षा के अभाव के कारण संकट की स्थिति निर्मित होती है तो किसान भाई चितिंत न हो, हमारी सरकार कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी किसानों के साथ है। बुरहानपुर में केले पर आए संकट में दो लाख रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराई गई थी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार किसानों को कोई समस्या नहीं आने देगी।

सीएम ने भी गडकरी की तारीफ
वहीं सीएम ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने असंभव को संभव करके दिखाया है। उनकी पहल और मार्गदर्शन से प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध हुई हैं। पिछली सरकार ने सडक, पानी, बिजली की तरफ ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार ने योजना बनाकर प्रदेश के 80 प्रतिशत खेतों को सिंचाई सुविधा से जोड़ा है। नहर ही नहीं पाइप से भी सिंचाई व्यवस्था की जा रही है। जावर माइक्रो उद्ववहन योजना, छैगांव-माखन, खालवा माइक्रो उद्वहन की क्षेत्र की सिंचाई सुविधा में वृद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका है। शीघ्र ही 1385 करोड़ 73 लाख की झिरन्या योजना का शिलान्यास और 3 हजार 715 करोड़ की मोरंड-गंजाल परियोजना का भूमिपूजन शीघ्र किया जाएगा।

कमलनाथ पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि हम कमल नाथ नहीं हैं जो पैसों का दुखड़ा सुनाएं, पैसे ही नहीं हैं, पैसे ही नहीं हैं, मैं कहता हूं हमारे पास पैसों की कमी नहीं है। कांग्रेस ने न बिजली दी, न पानी दिया, न सड़क दी, लेकिन हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में शानदार सड़कें बनवाई हैं, खेतों में पानी पहुंचाया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कभी कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज दिया था? विकास के जितने काम भाजपा ने किया है, उतने कांग्रेस ने किया था क्या? कुछ किया ही नहीं, वे कहते हैं, हम करते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button