भोपाल
7.50 लाख का बिल नहीं भरा, बिजली कंपनी उतार ले गई ट्रांसफार्मर
कांग्रेस विधायक ने 24 दी उग्र आंदोलन की धमकी

भोपाल। अब तक आपने ट्रांसफार्मर चोरी होने की खबरें पढ़ी भी होंगी और देखी भी होंगी। लेकिन पहली बार बिजली बिल नहीं भरने पर विभाग खुद ही अपना ट्रांसफार्मर उतार कर ले गया। मामला जहांगरीबाद इलाके के एक चमारपुरा मोहल्ले का है। यहां 70 प्रतिशत लोगों ने बिजली बिल नहीं भरा था, जिसके करीब साढ़े सात लाख रुपए बिजली विभाग को लेना है। जब बार-बार तकाजे के बाद भी लोगों ने बिल नहीं भरा तो कंपनी ने यह कदम उठाया। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने विरोध शुरु कर दिया है।
इसी सिलसिले में पार्षद अजीजउद्दीन समेत कई लोग कंपनी के ऑफिस पहुंच गए और विरोध किया।
पार्षद अजीज उद्दीन ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी दादागिरी कर रही है। यदि कनेक्शन नहीं जोड़े गए तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक आरिफ मसूद ने भी इस कार्रवाई का विरोध कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।