गैजेट्स

Samsung Galaxy A22 का 5G वेरिएंट भारत में लॉन्च,जानें कीमत

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च । Samsung स्मार्टफोन Galaxy A22 4G मॉडल के साथ यूरोपियन मार्केट में पिछले महीने लॉन्च हो चुका है। Samsung का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है ।सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन के अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो सैमसंग गैलक्सी ए22 5जी फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आया है । देश में 5जी नेटवर्क रिलीज़ होने के बाद तेज़ कनेक्टिविटी अनुभव के लिए आपको इस फोन में 11 5जी बैंड्स मिलेगा। यह फोन मार्केट में Redmi Note 10 Pro Max, Realme X7 5G और iQoo Z3 जैसे फोन्स को टक्कर देगा।

Samsung Galaxy A22 5G कीमत और उपलब्धता (price and availability details)
Samsung Galaxy A22 5G की कीमत भारत में 19,999 रुपये है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। यह फोन ग्रे, मिंट और वॉयलेट कलर ऑप्शन में आता है और भारत में इसकी सेल विभिन्न रिटेल स्टोर्स के माध्यम से 25 जुलाई से शुरू होगी। इसके अलावा, फोन की सेल Samsung.com और अन्य ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से आज रात से शुरू होने जा रही है।

लॉन्च ऑफर की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन की खरीद पर HDFC Bank कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन यूरोप में लॉन्च हो चुका है, स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में EUR 229 (लगभग 20,100 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राप्त होता है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 21,800 रुपये) है।

पिछले महीने सैमसंग ने गैलेक्सी ए22 फोन का 4जी वेरिएंट भारत में पेश किया था, जिसकी कीमत 18,499 रुपये से शुरू होती है।

Samsung Galaxy A22 5G की स्पेसिफिकेशन (Specification)
Samsung Galaxy A22 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core 3.1 है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

Samsung Galaxy A22 5G का कैमरा (camera)
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A22 5G की बैटरी (Battery)
Samsung Galaxy A22 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy A22 5G में 5000mAh की बैटरी हो जो कि 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button