विदेश

काम करते समय फैक्‍टरी में जले 52 लोगों की मौत

विदेश: ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Bangladesh’s capital Dhaka) की एक फैक्‍टरी (factory) में आग (fire) लगने से बड़ा हादसा हुआ है। नारायणगंज के रूपगंज (Narayanganj of  Roopganj) में शेजान जूस फैक्टरी (Shenzhen Juice Factory) में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे यह घटना हुई।

आग इमारत के भूतल में लगी जो केमिकल्‍स और प्लास्टिक की बोतलों (chemicals and plastic bottles) के कारण तेजी से फैल गई। आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्‍यादा लोग झुलस गए।

ढाका ट्रिब्यून (Dhaka Tribune) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए, जिससे उनकी या तो मौत हो गई या वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक हाशेम फूड्स लिमिटेड (Hashem Foods Limited) के कारखाने की इमारत में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जाते हैं।

स्‍थानीय लोग अपने परिजनों की तलाश में मौके पर जमा हुए हैं। हादसे में बचाए गए मजदूरों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि आग लगने के वक्‍त फैक्‍टरी का निकास गेट बंद था।

श्रमिकों ने यह भी दावा किया है कि इमारत में आग से सुरक्षा (fire protection) के कोई उचित इंतजाम नहीं किए गए थे। नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन (Abdullah Al Arefin) का कहना है कि आग पर काबू पाने में अभी वक्‍त लगेगा।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें