जबलपुर में कोरोना का कहर: लिक्विड प्लांट में आई खराबी, आक्सीजन की कमी से 5 ने तोड़ा दम

-
2 अस्पतालों में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत 4 की हालत नाजुक
जबलपुर। कोरोना वायरस के बीच अब आक्सीजन की कमी की खबरें तेजी सामने आ रही हैं, बता दें कि हालात यह है कि आक्सीजन की कमी के कारण कई जिलों में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही हैं। अब मध्यप्रदेश के जबलपुर में आक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में लिक्विड प्लांट में आई खराबी के कारण आक्सीजन सप्लाई बंद हो गई और आक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की मौत हो गई, सभी वेंटिलेटर पर थे। वहीं 4 की हालत गंभीर है। यहां के मेडिसिटी अस्पताल में आक्सीजन खत्म होने से वेंटिलेटर पर 82 वर्षीय महिला की तड़प-तड़प कर जान चली गई। वहीं 4 की मौत सुख-सागर मेडिकल कॉलेज में हुई है।
मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा
जबलपुर अस्पताल में रिछाई स्थित एक लिक्विड प्लांट में आई खराबी से हालात और खराब हो गए, मिली जानकारी के मुतबिक गुरुवार को सुखसागर मेडिकल कॉलेज में 4 मरीजों की मौत हो गई वही आगा चौक स्थित लाइफ मेडिसिटी हार्ट सेंटर में आक्सीजन समाप्त होने से वृद्धा ने दम तोड़ दिया, मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, परिजनों के हंगामा करने पर डॉक्टर व स्टाफ भाग गए, आनन-फानन में 10 सिलेंडर किसी तरह मांग कर लगाए गए।
आक्सीजन समाप्त होने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस अस्पताल पहुंची, वही हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह शांत कराया गया, अस्पताल के प्रबंधकों से बात कर तुरंत आॅक्सीजन का इंतजाम करवाया गया।