ताज़ा ख़बर

मप्र में राहत: पिछले दस में 5% घटा पॉजिटिविटी रेट, नए से ज्यादा स्वस्थ्य हो रहे मरीज

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में पिछले दस दिनों से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। इस दौरान नए संक्रमितों (New infected) से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। सरकार की मानें तो 25 अप्रैल से 4 मई तक प्रदेश में 1,25,681 नए संक्रमित मिले थे, वहीं इस दौरान 1,27,044 लोग कोरोना (Corona) को मात देकर स्वस्थ हुए। अप्रैल माह में हर दिन एक्टिव केस (Active case) बढ़ते गए, लेकिन 26 अप्रैल के बाद से इसमें गिरावट शुरू हो गई है।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 89 हजार 240 है। अनुमान लगाया जा रहा था कि 30 अप्रैल तक यह 1 लाख हो जाएगी, लेकिन इस बीच संक्रमण की रफ्तार (Speed of transition) स्थिर हो गई। हर दिन 12 से 13 हजार केस मिल रहे हैं। पिछले 10 दिन के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान 3,294 एक्टिव केस कम हुए। इससे अस्पतालों (Hospitals) पर दबाव भी कम होना शुरू हो गया है। कोरोना का 10 दिन का ट्रेंड देखें तो एक्टिव केस 4 दिन में 8,403 बढ़े, लेकिन 6 दिन में 8,526 कम हो गए।





इधर 24 घंटे में प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 5 हजार 266 नए केस सामने आए हैं। 28 की मौत भी हुई है। इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज 1792 आए हैं और स्वस्थ 2697 भी हुए हैं। 8 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। भोपाल (Bhopal) में 1584 नए संक्रमित मिले, जबकि 6 की मौत हुई है। 1 हजार 586 स्वस्थ हुए हैं। वहीं, जबलपुर (Jabalpur) में 4 हजार 787 सैंपल की जांच में 870 नए के आए हैं। यहां भी 6 की जान गई है, 813 स्वस्थ हुए हैं। ग्वालियर (Gwalior) में 4 हजार 126 सैंपल में से 1020 पॉजिटिव आए हैं। सबसे ज्यादा यहां 8 की मौत हुई है। 1167 डिस्चार्ज किए गए हैं।

पॉजिटिविटी रेट 5% घटा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट यदि 3 से 5% के बीच में है तो माना जाएगा कि कोरोना कंट्रोल (Corona control) में है। लेकिन मध्यप्रदेश में यह फिलहाल 18% से ज्यादा है, राहत की बात यह है कि पिछले 19 दिन में प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 5% घट गया है। हालांकि 1 अप्रैल को यह 10 से 11% के बीच रहा, लेकिन इसके बाद संक्रमण की रफ्तार पूरे महीने कम नहीं हुई।

 

यह भी पढ़ें: कोरोना पर सख्त सरकार: सतना-रीवा में 30 मई तक शादी-सामूहिक आयोजनों पर लगी रोक

 

एक दिन में रिकार्ड 66 हजार से ज्यादा जांच
प्रदेश में 4 मई को 66,283 सैंपल टेस्ट (Sample test) की रिपोर्ट जारी हुई। ये एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट का रिकार्ड है। हालांंकि 25 अप्रैल से 4 मई तक हर दिन 54 हजार से 66 हजार के बीच टेस्ट हुए। इसमें हर दिन 12 से 13 हजार के बीच पॉजिटिव केस मिले। आंकड़ों के मुताबिक 25 अप्रैल को टेस्ट रिपोर्ट में हर चौथा सैंपल पॉजिटिव था। जबकि 4 मई को हर पांचवा सैंपल पॉजिटिव है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button