कोरोना फिर बढ़ा रहे टेंशन: एक दिन में मिले 44,230 नए मरीज, 22,064 केस अकेले केरल में दर्ज

ताजा खबर : नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। पिछले तीन दिनों से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है और आज कल की तुलना में कोरोना के मामलों में बढ़त दिख रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज देश में 44,230 नए संक्रमित मरीज मिल हैं, जबकि 555 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं इस दौरान 42,107 ठीक हुए हैं।
बता दें कि देश में आज मिले मामलों में 50 फीसदी से अधिक मामले अकेले केरल (Kerala) राज्य में दर्ज किए गए हैं। यहां पर बीते 24 घंटे में 22,064 मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र (Maharashtra) है। इस राज्य में भी 7,242 नए मरीज मिले हैं। पांच सबसे ज्यादा नए संक्रमितों वाले राज्यों की बात करें तो केरल के अलावा इसमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं, जहां कुल नए मामलों में करीब 80 फीसदी नए केस हैं।
भारत में कोरोना का रिकवरी रेट (recovery rate) वर्तमान में 97.38 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में 42,360 मरीज ठीक हुए हैं जो नए संक्रमितों की संख्या से कम हैं। देश में अभी तक कोरोना को हरा चुके मरीजों की संख्या 3,07,43,972 हो चुकी है। वहीं, 4,05,155. मामले अभी भी सक्रिय हैं।
राजस्थान के 27 जिलों में एक भी नए केस नहीं
राजस्थान के 33 में से 27 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के एक भी नए मामले नहीं मिले हैं और न ही पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से कोई मौत हुई है। वहीं, राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 259 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को यहां सिर्फ 17 नए मामले दर्ज किए गए. राजस्थान में कोरोना से अब तक 8953 लोगों की मौत हुई है।