कोरोना के मामलों में फिर तेजी: 24 घंटे में मिले 41,649 नए मरीज, 37,291 हुए ठीक

ताजा खबर : नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन कल के मुकाबले आज थोड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार आज देश में कोरोना के 41,649 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 37,291 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 593 लोगों की जान गई है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,23,810 के पार पहुंच गई है।
देश में कुल सक्रिय मरीजों की बात करें, तो कुछ चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं। 26 जुलाई को इलाज करा रहे संक्रमितों का आंकड़ा 3.92 लाख तक पहुंच गया था। यह बीते 4 दिन से लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में एक्टिव केस बढ़कर फिर से 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड (Covid-19) मरीजों के ठीक होने की तुलना में नए कोरोना मामलों की संख्या अधिक है।
आज के आंकड़े
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 41,649
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 37,291
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 593
देश में कोरोना के अब तक कुल मामले- 3,16,13,993
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,07,81,263
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,23,810
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 4,08,920
कुल वैक्सीनेशन- 46,15,18,479
इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 79.9% नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिसमें अकेले केरल से 49.87% केस हैं।
केरल- 20,772 केस
महाराष्ट्र- 6,600 केस
आंध्र प्रदेश- 2,068 केस
तमिलनाडु- 1,947 केस
कर्नाटक- 1,890 केस
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में 231 कोविड मरीजों की जान गई है। जबकि केरल (kerala) में एक दिन में 116 कोविड मरीजों की मौत हुई है। भारत में कोरोना रिकवरी की राष्ट्रीय दर (national rate of corona recovery) 97.37% है।
दिल्ली में 0.09% पहुंची कोरोना संक्रमण दर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के 63 नए मामले सामने आए जबकि 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गई है। दिल्ली में अब तक 14.1 लाख से अधिक कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।