प्रमुख खबरें

यूक्रेन पर नहीं टला खबरा: जो भी होगा हम उसका निर्णायक जवाब देंगे: रूस को अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर दी चेतावनी

शिंगटन। रूस (Russia) ने अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन यूक्रेन पर संकट (crisis in ukraine) अभी टला नहीं है और रूस द्वारा हमले की आशंका (Threat of attack by Russia) अभी बनी हुई है। यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कही। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका हमले का निर्णायक जवाब (decisive response to the attack) देने के लिए तैयार है। उन्होंने मॉस्को से युद्ध न छेड़ने का अनुरोध किया।

बाइडन ने कहा कि जो भी होता है, अमेरिका उसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा, हम यूरोप में स्थिरता और सुरक्षा में सुधार लाने के लिए रूस तथा अपने सहयोगियों के साथ कूटनीतिक तरीके से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला करने की आशंका अब भी बनी हुई है और हम हमला करने पर निर्णायक प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार हैं। आक्रमण की आशंका अब भी बनी हुई है, इसलिए मैंने कई बार कहा है कि सभी अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित लौटने में देर होने से पहले यूक्रेन छोड़ देना चाहिए। हमने अपना दूतावास अस्थायी रूप से कीव से लीव स्थानांतरित कर दिया है

उनका यह बयान तब आया है, जब अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) यूरोप में बढ़ते संकट के बीच क्षेत्र की यात्रा पर रवाना हुए हैं। बाइडन ने कहा कि अमेरिका इस मुद्दे को हल करने के लिए कूटनीतिक तरीके से बातचीत के लिए अब भी तैयार हैं। उसने कहा कि रूस के 1,50,000 से अधिक सैनिक अब भी यूक्रेन सीमा पर एकत्र हैं। उन्होंने कहा, रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि यूक्रेन के समीप कुछ सैन्य ईकाइयां अपनी तैनाती छोड़ रही हैं। यह अच्छा होगा लेकिन हमने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। हमारे विश्लेषकों ने संकेत दिया है कि वे अब भी काफी संख्या में तैनात हैं।





अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर रूस आने वाले दिनों या हफ्तों में यूक्रेन पर हमला करता है तो यूक्रेन के लिए मानवीय क्षति बहुत ज्यादा होगी और रूस के लिए सामरिक क्षति बहुत ज्यादा होगी। उन्होंने कहा, अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसकी निंदा करेगा। दुनिया यह नहीं भूलेगी कि रूस ने बिना वजह मौत और बबार्दी चुनी। यूक्रेन पर हमला करना खुद को चोट पहुंचाने वाला साबित होगा। अमेरिका और हमारे सहयोगी निर्णायक रूप से प्रतिक्रिया देंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, द्वितीय विश्वयुद्ध (second World War) की आवश्यकता थी, लेकिन अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो यह मर्जी से किया गया युद्ध या अकारण किया गया युद्ध होगा। मैं उकसावे के लिए नहीं, बल्कि सच बोलने के लिए ये चीजें कहता हूं क्योंकि सच, जवाबदेही मायने रखती है। अगर रूस आने वाले कुछ दिनों और हफ्तों में हमला करता है तो यूक्रेन के लिए मानवीय क्षति बहुत ज्यादा होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में अमेरिकी सैनिकों को भेजने से भी इनकार किया। उन्होंने कहा, मैं यूक्रेन में लड़ाई के लिए अमेरिकी सैनिकों को नहीं भेजूंगा। हमने यूक्रेन की सेना को देश की रक्षा करने में मदद करने के लिए उपकरण भेजे हैं। हमने उन्हें प्रशिक्षण और परामर्श दिया है। अमेरिका पूरी ताकत के साथ नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button