विदिशा कुएं हादसे में अब तक 4 की मौत: मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश जारी

ताजा खबर : विदिशा। राजधानी भोपाल (capital Bhopal) के समीप जिले विदिशा (Vidisha) के गंजबासौदा (Ganjbasoda) में गुरुवार रात भीषण हादसा हो गया है। कुएं (well) में फिसलकर गिरी बच्ची को बचाने के लिए मेढ़ पर खड़े 30 से अधिक लोग अचानक मिट्टी धंसकने से कुएं में गिर गए। बताया जा रहा है कि कुएं में गिरे लोगों में से 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोगों की मौत (four people died) हो गई है। मलबे में दबे 10 लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर (rescue work battle level) पर जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हुए इस बड़े हादसे की उच्च स्तरीय जांच (high level investigation) कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में हुए इस हादसे पर दुख जताया है और मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। । घायलों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा। हादसे के तुरंत बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को भोपाल से बचाव कार्य के लिए रवाना किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने तमाम बड़े अधिकारियों से बात कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (Vidisha district in-charge minister Vishwas Sarang) भी CM के निर्देश के बाद भोपाल से रवाना होकर मौके पर पहुंचे और लगातार राहत और बचाव कार्य निगरानी करते रहे।
कुए में गिरे बच्चे को बचाते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, गंजबासौदा के लाल पठार गांव में शाम 6:00 बजे 14 साल का लड़का एक कुएं में गिर गया था। तकरीबन 30 फीट गहरे कुएं में 10 से 15 फीट तक पानी था। बच्चे के गिरने के बाद लोगों की भीड़ उसे बचाने के लिए कुएं के आस-पास पहुंच गई। कुएं को ऊपर सीमेंटेड स्लैब से ढका गया था।
लोगों की भीड़ के वजन से अचानक स्लैब टूट गया और कुआं धंस गया। इसके चलते 30 से ज्यादा लोग कुएं में गिर गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे जेसीबी समेत अन्य मशीनों के जरिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया. उधर, रात तकरीबन 11 बजे राहत कार्य में लगा एक ट्रैक्टर भी जमीन के धंसने से गिर गया।
विवाह स्थल को ही सीएम ने बनाया कंट्रोल रूम
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में अपनी गोद ली हुई बेटियों की शादी (marriage of adopted daughters) के मौके पर मौजूद थे इसलिए उन्होंने विवाह स्थल को ही कंट्रोल रूम बना दिया। वहीं से पूरे मामले की निगरानी करते हुए उन्होंने आईजी (IG), कमिश्नर (commissioner), कलेक्टर (Collector), SP समेत तमाम अधिकारियों को वहां भेज दिया। मुख्यमंत्री ने घटना के बारे में और जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ”विदिशा जिले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएं में गिरने की सूचना मिली है।