स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 39,796 नये मरीज मिले हैं वहीं 723 मरीजों की जान गई। आज मिले मरीजों को मिलाकर भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,05,85,229 हो गई है और मृतकों की संख्या 4,02,728 के पार हो गई है।
ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में अब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) अब लगभग नियंत्रण में आ गई है। हर दिन घटते मरीजों के साथ ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में 39,796 नये मरीज मिले हैं वहीं 723 मरीजों की जान गई। आज मिले मरीजों को मिलाकर भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,05,85,229 हो गई है और मृतकों की संख्या 4,02,728 के पार हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में उपचाराधानी मरीजों (treatment patients) की संख्या और घटकर 4,82,071 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है जबकि कोविड (Covid) से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (national rate) सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है।
आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 15,22,504 जांच की गईं जिसके बाद देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के लिए की गई जांचों का कुल आंकड़ा 41,97,77,457 हो गया है। दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार 28 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर (infection rate) भी घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय ने बताया कि लगातार 53 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा बनी हुई है। साथ ही इसने बताया कि बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,00,430 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 35.28 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।