ताज़ा ख़बर

कोरोना पर थोड़ी राहत: 24 घंटे में मिले 38,949 नए मरीज, रिकवरी रेट 97% के पार

ताजा खबर : नयी दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामले में एक दिन की बढ़त के बाद थोड़ी कमी आई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया है कि बीते 24 घंटे में कोरोना 38,949 नए मामले सामने आए हैं और 542 लोगों की संक्रमण से जान गई है। देश में अब संक्रमितों की संख्या आज मिले मामले के बाद बढ़कर 3,10,26,829 हो गई। जबकि 4,12,531 की मौत हो चुकी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,30,422 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.39 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (national rate) 97.28 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देश मे कुल 44,00,23,239, सैंपलों की कोरोना जांच की जांच की जा चुकी है। देश में कोरोना सैंपलों में संक्रमण मिलने की दैनिक दर 1.99 प्रतिशत है। यह पिछले 25 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर (weekly rate) 2.14 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,01,83,876 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 (Covid-19) से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 39.53 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।





आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 542 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 170 और केरल के 87 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,12,531 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र (Maharshtra) के 1,26,560, कर्नाटक (Karnataik) के 36,037, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के 33,606, दिल्ली (Delhi) के 25,022, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 22,705, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 17,970 और पंजाब (Punjab) के 16,212 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए