ताज़ा ख़बर

दिल्ली में कोरोना से कोहराम: संक्रमण की बली चढ़े 368 मरीज, सुविधाओं के लिए भटक रहे मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का कोहराम लगातार जारी है। संक्रमण की तेज रफ्तार (High speed) ने देश के कोने-कोने में तबाही मचा रखी है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi)  में हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। दूसरी ओर अस्पतालों (Hospitals) की स्थिति भी बदतर होती जा रही है, मरीजों को अभी भी बेड्स और आॅक्सीजन (Oxygen) के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 368 मौतें दर्ज की गई।

ये लगातार सातवां दिन है, जब दिल्ली में 300 से अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। इसी हफ्ते मंगलवार को दिल्ली में 381 मौतें दर्ज की गई थीं, जो सबसे अधिक आंकड़ा था। वहीं, दिल्ली हर रोज औसतन करीब 25 हजार कोरोना के केस दर्ज कर रहा है।

मौत के आंकड़े में गड़बड़ी?
हालांकि, बीते दिन सामने आए दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में कुछ गड़बड़ी भी दिखी। दरअसल, 28 अप्रैल को जारी की गई बुलेटिन में मौत का कुल आंकड़ा 14,616 दिखाया गया है। जबकि 27 अप्रैल को जो बुलेटिन (Bulletin) आई थी, उसमें कुल मौतों का आंकड़ा 15,009 था। ऐसे में मौतों का आंकड़ा घटा दिया गया है।

24 घंटे में कुल केस: 25,986
24 घंटे में कुल मौत: 368
कुल केस: 10,53,701
कुल मौत: 14,616
एक्टिव केस: 99,752

आॅक्सीजन और बेड्स का संकट अब भी जारी
दिल्ली में बेड्स और आॅक्सीजन का संकट लगातार जारी है। बीते दिन भी दिल्ली हाईकोर्ट में आॅक्सीजन संकट (Oxygen crisis) पर सुनवाई हुई, जहां दिल्ली सरकार ने अपनी ओर से एक प्लान पेश किया। कई अस्पतालों ने हाईकोर्ट (High Court) में गुहार लगाई है कि आॅक्सीजन की सुचारू सप्लाई ना होने से कई मुश्किलें हो सकती हैं। ऐसे में आॅक्सीजन संकट को लेकर भी दिल्ली पर नजर बनी रहेगी। दिल्ली में बेड्स को लेकर भी हाहाकार मचा है। राजधानी में अभी 1689 आॅक्सीजन बेड्स खाली पड़े हैं, जबकि सिर्फ 14 ही आईसीयू बेड्स (ICU Beds) खाली हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button