मध्यप्रदेश

MP में 30वें राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ली शपथ

मध्य प्रदेश। मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश (MP) के नए राज्यपाल (Governor) मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक (mohammed rafiq) ने राजभवन (Raj Bhavan) में सुबह 11:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई।

समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Kamal Nath), गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (pc sharma) मौजूद रहे।

राष्ट्रपति द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर मंगूभाई छगनभाई पटेल ने कहा कि मैं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं। नरेंद्र मोदी के हम पहले से साथी थे। उन्होंने हमें जो रास्ता दिखाया उस पर हम चलते रहे। समाज सेवा करते रहे और आगे भी चलते रहेंगे। मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से 6 बार विधायक रहे हैं। इसके साथ ही गुजरात मोदी कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे हैं। मंगूभाई को दक्षिण गुजरात (South Gujarat) का प्रमुख आदिवासी नेता (tribal leader) माना जाता है।

राज्यपाल पटेल बुधवार देर शाम भोपाल (bhopal) पहुंचे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्टेट हैंगर (state hangar) पर उनकी अगवानी की थी। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा व राज्य शासन के आला अफसर मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों समेत कुल 100 लोग मौजूद रहे, हालांकि राजभवन के सभागार में 190 लोगों के बैठने की क्षमता है। राजभवन की तरफ से राजनीतिक दलों के प्रमुखों को समारोह के लिए आमंत्रण भेज दिया गया था।





जानें…राज्यपाल के बारे में
मंगूभाई नवसारी जिले (Navsari District) से दूसरे राज्यपाल बने हैं। इससे पहले नवसारी जिले के ही कुमुदबेन जोशी (Kumudben Joshi) को कांग्रेस सरकार (Congress government) में आंध्रप्रदेश (AP) का राज्यपाल बनाया गया था। 1 जून 1944 को जन्मे मंगूभाई पटेल 8वीं पास हैं। नवसारी नगर पालिका के सदस्य के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले मंगूभाई पटेल 1990 से 1995, 1995 से 1997, 1998 से 2002, 2002 से 2007, 2002 से 2012 और 2012 से 2017 तक विधायक (MLA) चुने गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button