व्यापार

तीन छोटी कंपनियों ने ऐसे हासिल की बहुत बड़ी कामयाबी

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा घोषित सेहतमंद और पर्यावरण के अनुकूल खाद्य पदार्थ (healthy and sustainable food)  मुहैया कराने वाले ‘सर्वश्रेष्ठ लघु व्यवसाय’ ( Best Small Business)के विजेताओं में तीन भारतीय उद्यम शामिल हैं।

वैश्विक प्रतिस्पर्धा के जरिए चुने गए कुल 50 उद्यमों को एक लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन ( UN Food Systems Summit) द्वारा आयोजित ‘सभी के लिए अच्छा भोजन’ (Good Food for All) प्रतियोगिता में इन्हें सर्वश्रेष्ठ लघु व्यवसाय घोषित किया गया है।

विजेता भारतीय कंपनियों में एडिबल रूट्स (Edible Routes) प्राइवेट लिमिटेड, ओरजा डेवलपमेंट सॉल्यूशंस इंडिया (Oorja Development Solutions India) और तरु नेचुरल्स (Taru Naturals) हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस प्रतियोगिता में 135 देशों के लगभग 2,000 व्यवसायों ने भाग लिया और 50 विजेताओं को 100,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

कपिल मंडावेवाला (Kapil Mandawewala) द्वारा स्थापित एडिबल रूट्स उपभोक्ताओं को प्राकृतिक और स्थानीय रूप से उगाई गई ताजा कृषि उपज उपलब्ध कराती है। इसके अलावा एडिबल रूट्स लोगों को अपना भोजन खुद उगाने के लिए भी प्रेरित करती है।

ओरजा एक कृषि सेवा कंपनी है, जो पर्यावरण के अनुकूल कृषि तथा नवीकरणीय ऊर्जा के लिए काम करती है। कंपनी किसानों को वाजिब कीमत पर स्वच्छ ऊर्जा साधनों को उपलब्ध कराती है।

रुचि जैन (Ruchi Jain) द्वारा स्थापित तरू नेचुरल्स एंड ऑर्गेनिक्स भारत में 10,000 आदिवासी और छोटे किसानों का एक आंदोलन है, जो सेहतमंद, शुद्ध और जैविक उत्पादों को किसानों से सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें