ताज़ा ख़बर

कोरोना का प्रचंड स्वरूप: बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3645 लोगों की गई जान, 3.79 लाख मिले नए मामले

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) के साथ-साथ अब मौतों के आंकड़ों में भी बड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिलने लगी है। गुरुवार को संक्रमण से देश में रिकॉर्ड 3645 की मौत हुई। जबकि 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं। केस और मौतों के मामले में ये अबतक का रिकॉर्ड है। देश में कोरोना (Corona) का कोहराम कितनी तेजी से बढ़ रहा है, इसकी गवाही आंकड़े ही दे रहे हैं। पिछले करीब 10 दिनों से देश में रोज 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। वहीं, अब मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार के पार आ रहा है, लगातार तीसरा दिन है जब देश में 3 हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। भारत में अब एक्टिव केस (Active case) की संख्या भी 30 लाख के पार चली गई है।

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल
कई राज्यों में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती दिख रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) में दिख रहा है। महाराष्ट्र में बीते दिन फिर 60 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए, जबकि 1000 के करीब मौतें दर्ज की गईं जो एक रिकॉर्ड है। वहीं अगर दिल्ली की बात करें तो यहां भी हर रोज अब 350 से अधिक मौतें ही दर्ज की जा रही हैं, वहीं पॉजिटिव रेट (Positive rate) भी 30 फीसदी से ऊपर बना हुआ है।





24 घंटे में कुल केस: 3,79,257
24 घंटे में कुल मौत: 3645
कुल केस की संख्या: 1,83,76,524
कुल मौतों की संख्या: 2,04,832
एक्टिव केसों की संख्या: 30,84,814
अबतक लगी कुल वैक्सीन की डोज: 15,00,20,648





अब वैक्सीनेशन से उम्मीद
देश में एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, तो अब वैक्सीनेशन (Vaccination) से उम्मीद बंधी है। 1 मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में अगर बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन होता है, तो कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी पड़ सकती है।

हालांकि, कई राज्यों के पास वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में उन्होंने 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू ना करने की बात कही है, इसमें राजस्थान, महाराष्ट्र शामिल हैं। बीते दिन ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया, शुरूआती दिक्कतों के बावजूद पहले दिन में सवा करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button