मध्यप्रदेश

बस आॅपरेटेरों को राहत: मप्र सरकार ने प्राइवेट बसों के किराए में की 25% की वृद्धि

  • लग्जरी बसों में 25 से 75% तक किराया बढ़ा सकेंगे आॅपरेटर

  • रात्रि सेवा प्रभार सिर्फ सामान्य बसों में 10% लगेगा

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya PradeshGovernment ) ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच प्राइवेट बसों (Private buses) को राहते देते हुए किराए में 25% की वृद्धि कर दी है। इस संबंध में परिवहन विभाग (transport Department) ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बस का न्यूतनम किराया 7 रुपए तय किया गया है, जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा। इसके अलावा लग्जरी बसों (Luxury buses) के किराए में 25 से 75% तक की वृद्धि तय की गई है।

आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों जैसे डीलक्स (Non ac) स्लीपर, डीलक्स (AC) और सुपर लग्जरी कोच (Super luxury coach) के तय किए गए किराए में रात्रि प्रभार यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा। रात्रि प्रभार सिर्फ सामान्य बस आॅपरेटर (Bus operator) ही ले सकेंगे। बता दें, इससे पहले सरकार ने 28 मई 2018 को बस का किराया 1 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया था, लेकिन अब इसे 1 रुपए 25 पैसे किया गया है।





मप्र प्राइवेट बस आॅनर्स एसोसिएशन (MP Private Bus Honors Association) पिछले एक साल से किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था। इसके लिए एसोसिएशन ने कोरोना महामारी का हवाला दिया था। उनका कहना था कि पिछले साल लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहा और इस साल मार्च से सरकार ने फिर महाराष्ट्र आने-जाने पर रोक लगा दी थी।

 

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ेंगे शिवराज के 14 मंत्री: शाह को होम आइसोलेशन-भार्गव को आॅक्सीजन प्लांट निर्माण की जिम्मेदारी

 

इसके बाद प्रदेश के कई शहरों में कोराना कर्फ्यू (Korana curfew) लगा दिया। ऐसे में बसों का संचालन मुश्किल हो रहा था। इस बीच, डीजल के दाम बढ़ने के कारण लागत भी नहीं निकल पा रही थी।

तय किराए में ऐसे होगी वृद्धि
सामान्य बस में रात्रि सेवा- 10%
डीलक्स बस (नॉन एसी) – 25%
स्लीपर कोच- 40%
डीलक्स बस (एसी) – 50%
सुपर लग्जरी कोच (एसी) 75%

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button