गैजेट्स

24 घंटे बाद WhatsApp के मैसेज हो जाएंगे गायब! जानिए नए फीचर के बारे में

नई दिल्ली : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप(Instant messaging app) व्‍हाट्सऐप( WhatsApp) अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) पहले से चल रहे है 7 दिन में मैसेज अपने आप गायब होने वाले विकल्प को बंद नहीं करेगा । संभावना जताई जा रही है कि कंपनी जल्द ही Disappearing Messages फीचर में 24 घंटे का विकल्प जोड़ दिया जाएगा। इसका सीधा मतलब यह है कि इसके जरिए भेजे जाने वाले मैसेज 24 घंटे बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगे। बल्कि वो इसमें ही यूजर्स को अलग से ऑप्शन देगा कि वो चाहें तो सात दिन या 24 घंटे में ही मैसेज को गायब कर सकते हैं। कुछ समय पहले कंपनी ने एक फीचर पेश किया था जिसके तहत किसी भी भेजे गए मैसेज अपने आप ही 7 दिन के अंदर गायब हो जाते थे। इस फीचर का नाम डिसअपरेयिंग मैसेज (Disapperaing Messages) है। इसे पिछले वर्ष Telegram की तर्ज पर पेश किया गया था। इस फीचर की अधिकतम सीमा 7 दिन की थी। वहीं, अब कंपनी इसी फीचर का विस्तार कर सकती है। या यूं कहें कि इस फीचर में बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी द्वारा टेस्ट किया जा रहा यह नया फीचर आने वाले समय में दिए जा रहे अपडेट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है जो आईओएस ( iOS) और एंड्राइड (Android ) समेत लगभग हर प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया जाएगा। कंपनी इस फीचर पर एक महीने से ज्यादा समय से काम कर रही है। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि 24 घंटे वाला फीचर ग्रुप चैट के लिए काम करेगा या नहीं।

 

कैसे ऑन करें WhatsApp Disapperaing Messages फीचर
यह फीचर ग्रुप और पर्सनल(Group and personal) दोनों ही तरह की चैट(Chat ) पर काम करता है। इसके लिए आपको जिस भी व्यक्ति के मैसेजेज (Messages) को 7 दिन बाद गायब करना है उसके चैटबॉक्स(chat box) पर जाएं । इसके बाद उसके कॉन्टैक्ट नेम(Contact name) पर टैप (Tap)करें । इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल (scroll) करें। यहां आपको Disapperaing Messages का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद उस पर टैप करें। यहां आपको कुछ अनुदेश (Instructions) दिए जाएंगे। फीचर को ऑन करने के लिए जारी रखें (Continue) पर टैप कर दें। जब नया फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा तब 7 दिन के साथ 24 घंटे का विकल्प भी मौजूद होगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस मोड का इस्तेमाल आप केवल उन लोगों के साथ ही करें जिन पर आपको भरोसा है।

फोटो भी हो जाएंगे अपने आप डिलीट
पहले व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) ने सिर्फ ग्रुप्स एडमिन(Groups admin) को डिसअपेयरिंग मैसेजस(Disappearing messages) का कंट्रोल दिया था। वहीं हाल ही में आईओएस ( ( iOS))अपडेट में सभी मेंबर्स जो ग्रुप से जुड़े है उन्हें भी यह राइट दे दिया गया है कि वे डिसअपरेयिंग मैसेज(Disapperaing Messages) सेटिंग को चेंज कर सके। खबर यह भी है कि व्‍हाट्सऐप (WhatsApp) यह भी टेस्टिंग कर रहा है कि जिसमें फोटो भी अपने आप गायब हो जाए एंड्राइड (Android ) और आईओएस ( iOS) दोनों में

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button