ताज़ा ख़बर

केरल ने बढ़ाई देश की टेंशन: फिर मिले के 20,772 नए मरीज, आज से वीकेंड पर रहेगी दो दिन सख्ती

ताजा खबर : नई दिल्ली। दक्षिणी राज्य केरल (southern state kerala) में एक बार फिर कोरोना का कहर (Corona havoc) बढ़ने लगा है। केरल में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) किस कदर भयावह होती जा रही है इसका अंदाजा यहां बीते चार दिनों से लगातार 20 हजार से अधिक मामले मिल रहे मरीजों से लगाया जा सकता है। केरल सरकार (Kerala government) ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सख्ती दिखाना शुरू कर दी है और वीकेंड पर सख्त लॉकडाउन (strict lockdown on weekends) लगाने का फैसला लिया है जो आज शाम से लागू हो जाएगा। माना जा रहा है कि पिनराई विजयन सरकार (Pinarayi Vijayan government) के इस फैसले से राज्य में कोरोना के संक्रमण की कड़ी टूटेगी।

बता दें कि केरल में आज लगातार चौथे दिन 20 हजार से अधिक संक्रमि मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 116 रोगियों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की दर 13.61 प्रतिशत है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि संक्रमण के 20,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,70,137 हो गई है। 116 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,701 तक पहुंच गई है।





सरकारी बयान के अनुसार, केरल में बीते 24 घंटे में 1,52,639 नमूनों की जांच की गई। संक्रमण दर 13.61 प्रतिशत है। अब तक 2,70,49,431 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,60,824 है। बता दें कि केंद्र सरकार की एक टीम राज्य को कोविड-19 (Covid-19) चुनौतियों से निपटने में मदद करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश पहुंची।

दुनिया भर की सुर्खियों में छाया केरल
बता दें कि पिछले साल कोरोना के मामलों से सबसे बेहतरीन तरीके से निपटने के लिए केरल का नाम दुनियाभर में छा गया था। हालांकि, इस वक्त राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले देश में खतरे के अंदेशे के रूप में सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 20,772 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में शुक्रवार रात तक कुल संक्रमितों की संख्या 33,70,137 हो गई। वहीं, 116 नई मौतों के साथ जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 16,701 पहुंच गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button