ताज़ा ख़बर

कोरोना पड़ रहा कमजोर: 24 घंटे में मिले 1,79,535 नए मरीज, यह 44 दिनों में सबसे कम 

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) से मची तबाही के बाद अब स्थिति काबू में आने लगी है। नए मरीजों (New patients) के साथ-साथ अब मौतों के आंकड़ों में भी बड़ी कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 1,79, 535 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 2,64,182 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच गए हैं। इस बीच 3,556 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान भी गई है। नए मरीजों का आंकड़ा बीते 54 दिन में सबसे कम रहा। इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 नए मरीज मिले थे।

कहां कितनी मौतें
पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक (Karnatak) में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 474 लोगों ने दम तोड़ा। UP में 188, केरल में 181, पंजाब (Punjab) में 178, बंगाल में 148, दिल्ली (Delhi) में 117 और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 104 लोगों की मौत हुई।





महाराष्ट्र में 21,273 नए मामले सामने
महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोविड-19 के 21,273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,72,180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी (Pandemic) से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 92,225 हो गई। स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक 425 मौत के मामलों में से 267 मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं जबकि 158 मौत के मामले पिछले सप्ताह आए थे। इसके अलावा मृतकों की संख्या में 459 का और इजाफा हुआ है। ये आंकड़े विभिन्न नगर पालिकाओं और जिलों की ओर से जारी किए जाने के बाद जोड़े गए हैं। यानी मौत के आंकड़े में बुधवार के मुकाबले कुल 884 का इजाफा हुआ है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले, कुल मामले 25 लाख के पार
कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। वहीं 476 और मरीजों की मौत संक्रमण (Infection) की वजह से हो गई। दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 31,459 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जो कि नए मामलों से ज्यादा है। नए मामलों में से सबसे ज्यादा 5,949 मामले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं। यहां दिन में 6,643 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 273 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।

तमिलनाडु में कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए, 474 लोगों की मौत
तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 (Covid-19) के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई। वहीं, संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,289 हो गई। चेन्नई में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और यहां गुरुवार को 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई। वहीं इस शहर में अब तक 6,723 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।





आंध्र प्रदेश में 21,385 नए मामले, 104 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई। राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह नौ बजे तक 104 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। राज्य में अब 1,86,782 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 14,46,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10,531 मरीजों की मौत हो चुकी है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए