प्रमुख खबरें

कोरोना के बाद जीका ने बढ़ाई टेंशन: केरल में मिले 15 मामले, मप्र में रेड अलर्ट

प्रमुख खबरें : तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि अब एक और जीका वायरस (Zika virus) का मामला सामने आने के बाद नई परेशानी खड़ी हो गई है। केरल में अब तक Zika virusके 15 से अधिक मामले मिल चुके हैं। जबकि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य महकमे ने रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया है।

मप्र के स्वास्थ्य संचालनालय में उप स्वास्थ्य संचालक डॉ. हिमांशु जायसवाल (Dr. Himanshu Jaiswal, Deputy Health Director in the Directorate of Health, MP) ने सभी जिलों को पत्र लिखकर जीका के खतरे को लेकर आगाह किया है। वहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George) ने बताया कि एक 40 वर्षीय शख्स का सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) भेजा गया था, यहां जांच रिपोर्ट में जीका वायरस की पुष्टि हुई है।

तिरुवनंतपुरम में अबतक जीका संक्रमित 14 लोगों की पुष्टि हुई है। केरल सरकार (Kerala government) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि इससे पहले 17 लोगों के जांच सैंपल भेजे गए थे और इनमें जीका की पुष्टि नहीं हुई थी इसके बाद 27 लोगों के सैंपल भेजे गए जिसमें से एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।





इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि केरल में जीका के मामले देखे गए हैं और यह अप्रत्याशित नहीं था क्योंकि यह एडीज एजिप्टी (aedes aegypti) मच्छरों से फैलता है, जो डेंगू और चिकनगुनिया का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि वेक्टर कंट्रोल यूनिट को जिले और राज्य स्तर पर आगे के लिए मजबूत किया जा रहा है।

बता दें कि केरल में बीते 8 जुलाई को Zika virus का पहला मामला सामने आया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया था कि 24 साल की गर्भवती महिला में जीका के संक्रमण मिले हैं। जीका वायरस से संक्रमित होने के लक्षण डेंगू (Dengue) बुखार के लक्षण जैसे ही होते हैं जैसे बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द। सूबे में जीका के मामले सामने आने से लोग सहमे हुए हैं। फिलहाल संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button