भोपाल

राजधानी में राहत: भोपाल  में आज मिले 1498 मरीज, सक्रिय मामले 14 हजार के पार

भोपाल। राजधानी (Capital) में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण Corona infection() के बाद अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। राजधानी में करीब 4 हफ्ते के बाद नए मरीजों की संख्या 1500 से नीचे आ गई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को नए कोरोना संक्रमितों (New corona infects) की संख्या 1498 दर्ज की गई है। इससे पहले 13 अप्रैल को एक दिन में 1497 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद से लगातार नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आकड़े के अनुसार रविवार को 1203 मरीज ठीक हुए। वहीं, कोरोना (Corona के कारण 8 लोगों की मौत हुई है। भोपाल में अब तक 1लाख 4 हजार 332 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 89 हजार 098 लोग ठीक भी हो चुके है। अभी एक्टिव केस (Active case) की संख्या करीब 14 हजार है। कोरोना के कारण अब तक करीब 800 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
तारीख नए केस ठीक हुए मरीज
9 मई 1498 1203
8 मई 1556 1302
7 मई 1561 1479
6 मई 1576 1200
5 मई 1584 1856

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button