ताज़ा ख़बर

बेकाबू कोरोना: देश के 12 राज्य बढ़ा रहे सरकार की टेंशन, 81% मामले इन्हीं राज्यों से

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) से हर दिन तबाही बढ़ती ही जा रही है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन संक्रमण (Infection) के कारण सबसे ज्यादा खराब स्थिति 12 राज्यों की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक, देश के कुल सक्रिय मरीजों में 81 फीसदी इन्हीं 12 राज्यों में हैं। हालांकि सबसे ज्यादा चिंताजनक बने महाराष्ट्र में अब स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन इसे फिलहाल संक्रमण के पीक पर पहुंचने के बाद की स्थिति नहीं कहा जा सकता है। मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले एक दिन में 60 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे थे। सोमवार को भी यहां 56 हजार से ज्यादा नए संक्रमित (New infected)  मिले थे, लेकिन मंगलवार को पिछले एक दिन के संक्रमितों की संख्या 48,621 दर्ज की गई।





हालांकि देश में सभी राज्यों के हिसाब से देखें तो अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलावा कर्नाटक (Karnataka) में 44,438 और उत्तर प्रदेश ()Uttar pradesh में 29,052 नए मामले मिले हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 34,47,133 कोरोना मरीज हैं, जिनका घर और अस्पतालों में उपचार चल रहा है। यह कुल संक्रमित मरीजों (Infected patients) की तुलना में 17 फीसदी हैं। हालांकि मंत्रालय ने कोरोना मृत्युदर (Corona death rate) 1.10 फीसदी होने का हवाला देते हुए स्थिति नियंत्रण में आने का दावा किया है, लेकिन रोजाना मरने वालों का सामने आ रहा आंकड़ा इस दावे से काफी अलग है।

हालात इस कदर गंभीर हो चुके हैं कि अब केवल दादर नागर हवेली (Dadar Nagar Haveli) और अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना से किसी भी मरीज की मौत पिछले एक दिन में नहीं हुई है। बाकी सभी राज्यों में कम से कम एक मरीज की मौत हुई है। ICMR के अनुसार, पिछले एक दिन के दौरान देश में 16.63 लाख सैंपल की जांच हुई है, जिनमें 21 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। फिलहाल देश में कुल जांच का आंकड़ा 29.33 करोड़ तक जा पहुंचा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button