मध्यप्रदेश

राजा पहाड़ पर स्थापित होगी भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा, 12 जून को होगा भूमिपूजन

भूमिपूजन में स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद, आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा से लेकर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और महामंडलेश्वर मौजूद रहेंगे।

कटनी। भगवान परशुराम की 108 फीट की विशाल अष्टधातु की प्रतिमा विजयराघवगढ़ के ग्राम बंजारी से लगे राजा पहाड़ पर स्थापित होगी। इतना ही नहीं, भगवान परशुराम की मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। अष्टधातु से बनने वाली परशुराम की यह मूर्ति कटनी में तैयार की जाएगी। प्रमिता स्थापना का भूमि पूजन आगामी 12 जून को होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा देशभर के साधु-संत भी शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें न्योता भी भेज दिया गया है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि संतों के अलावा राजनेताओं को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है।

भूमिपूजन में स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद, आर्ट आॅफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर, साध्वी ऋतंभरा, स्वामी कैलाशानंद, सतुआ बाबा से लेकर अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और महामंडलेश्वर मौजूद रहेंगे। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेता भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अभियान की अगुवाई विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक कर रहे हैं।

हरिहर तीर्थ स्थल के रूप में होगा विकसित
बता दें कि ग्राम बंजारी को श्री हरिहर तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए न सिर्फ भगवान परशुराम, बल्कि नवदुर्गा, बारह ज्योतिर्लिंग, शबरी माता का मंदिर, निषादराज, हनुमान जी, भगवान कृष्ण का विराट रूप भी यहां बन रहा है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का प्रतिरूप भी बनाया जाएगा। महानदी और कटनी नदी के संगम तट पर बनने जा रहे बड़े तीर्थ स्थल के पास रुकने और खाने-पीने के हिसाब से बेहतर रिजॉर्ट बनने हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button