ताज़ा ख़बर

ग्वालियर-चंबल में जल प्रलय: शिवपुरी में 100 गांवों को कराया खाली, 2000 लोग अब भी फंसे

ताजा खबर : ग्वालियर/चंबल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते एक हफ्ते से लगातार हो रही भारी बारिश (Havy Rain) के बाद से ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) के हाल बेहाल हो गए हैं। संभाग के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर और भिंड में 1100 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इनमें से 200 गांव ऐसे हैं जहां अभी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं शिवपुरी प्रशासन ने 100 से ज्यादा गांवों को खाली करा लिया है। जबकि 2000 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ में फंसे हुए हैं, इसकी पुष्टि मंत्री महेन्द्र सिंह सियोदिया (Minister Mahendra Singh Seodia) ने स्वयं की है। इस बीच सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बताया है कि आपदा प्रबंधन की टीम (disaster management team) ने बाढ़ में फंसे 1600 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बाढ़ के हालातों पर हमारी नजर बनी हुई है। सीएम बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों से लेकर NDRF, सेना से संपर्क बनाकर पल पल की जानकारी लेते रहे। वहीं, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी दी।

लगातार बारिश और बांधों के ओवरफ्लो होने के बाद नदियों में छोड़े गए पानी ने ग्वालियर-चंबल अंचल में हालात काबू से बाहर हो गए हैं। सबसे ज्यादा शिवपुरी (Shivpuri), श्योपुर (Shyopur), दतिया (Datia) और ग्वालियर (Gwalior) जिले प्रभावित हुए हैं। ग्वालियर के शिवपुरी से लगे भितरवार और मोहना में भी स्थिति खराब है। सिंध, पार्वती, कूनो, नोन नदियों के किनारे बसे कई गांव पानी में डूब गए हैं।





बताया जा रहा है कि बदरवास के घुरवार गांव के पास सिंध नदी के किनारे खेतों पर रह रहे कुछ परिवार एक तरफ नदी से और दूसरी तरफ नाले के बीच फंस गए थे। इन परिवारों के करीब 20 लोगों को 48 घंटे बाद मंगलवार शाम ठऊफऋ की टीम ने नाव से रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू किए गए लोगों को घुरवार के स्कूल में ठहराया गया है।

सीएम ने की ये अपील
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्‍य प्रदेश के प्रभावित गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि हम आपकी चिंता कर रहे हैं। राहत शिविर और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी बांध सुरक्षित हैं, आत्म-विश्वास रखें. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

मंत्री सिसोदिया ने जानकारी दी है कि आज से वायुसेना हेलीकाप्टर (air force helicopter) द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर देगी। उनकी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से बात हुई है। CM ने भी कहा है कि संकट बहुत बड़ा है और सेना की मदद ले रहे हैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बाढ़ प्रभावित ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का हवाई सर्वे भी करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button