ताज़ा ख़बर

‘100 करोड़ छाप’ पूर्व मंत्री की सीबीआई ने ऐसे बढ़ाई मुसीबत 

  नागपुर. केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) (CBI) महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshumkh)  के आवास पर और यहां अन्य स्थानों पर छापे मार रही है। ये छापेमारी भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद की जा रही है। देशमुख वही विवादित राजनेता हैं, जिन पर मुंबई पुलिस से गृह मंत्री रहते हुए हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप लगा है.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की एक टीम शुक्रवार रात नागपुर Nagupur पहुंची थी और शनिवार सुबह से छापेमारी की जा रही है।

देशमुख का घर नागपुर के सिविल लाइन्स इलाके में जीपीओ स्कॉयर में है।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम देशमुख के निर्वाचन क्षेत्र कातोल कस्बे का भी दौरा कर सकती है जो नागपुर से 60 किलोमीटर दूर है।

सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह Parambir Singh द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने संबंधी बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) के आदेश पर प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

सीबीआई मुंबई में देशमुख से जुड़े परिसरों के अलावा कई अन्य स्थानों पर तलाश कर रही है।

देशमुख ने इस महीने की शुरुआत में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जब उच्च न्यायालय ने सीबीआई को उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने को कहा था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button