प्रमुख खबरें

हार रहा कोरोना: देश में सक्रिय मरीज 1.9 लाख, 24 घंट में मिले 9,119 नए मरीज

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना (Corona) अब पूरी तरह से काबू में आ गया है। इसका सबसे बड़ा सबूत है लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटना। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या (number of active patients) भी तेजी से घटती जा रही है। देश भर में आज 9,119 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 10,264 मामले रिकवर हुए हैं। हालांकि हर दिन रहीं मौतों के आंकड़े टेंशन बढ़ा रहे है। बीते 24 घंटे में 396 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,09,940 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 539 दिनों बाद सबसे कम है।

देश में कोरोना का रिकवरी रेट (recovery rate) 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है। देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं। पिछले 52 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (daily positivity rate of corona) (0.79%) 2 प्रतिशत से नीचे है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर की बात करें तो वह भी पिछले 62 दिनों में सबसे कम 0.90 प्रतिशत है। इसके अलावा देशभर में कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है, जिसके तहत अब तक कुल 63.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं

राजस्थान में वेक्सीन न लेने वालों पर होगी सख्ती
राजस्थान (Rajasthan) के नए स्वास्थ्य मंत्री बने परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena became the Health Minister) ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में सभी को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज लेना जरूरी है। वहीं अगर ऐसा न नहीं किया गया तो अब राज्य सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि यह सख्ती इसलिए भी देखने को मिल रही है कि क्योंकि राजस्थान में अचानक से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखी चिट्ठी
कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब सहित 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर साप्ताहिक जांच दर में कमी आने तथा कुछ जिलों में संक्रमण दर में आ रही वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से सावधानी बरतने के लिए कहा है।

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 132 करोड़ के पार
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार शाम तक कोरोना वैक्सीन की 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। अभी भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पास 22.72 करोड़ से अधिक (22,72,19,901) कोविड वैक्सीन की डोज बची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button