मध्यप्रदेश

पटवारी आज भी कमलबंद हड़ताल पर, लोगों की परेशानी देख बातचीत के लिए तैयार हुई सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कल मंगलवार से शुरू हुई पटवारियों की कलमबंद हड़ताल (Patwari’s penned strike) आज दूसरे दिन भी जारी है। पटवारियों की इस कलमबंद हड़ताल के कारण तहसील कार्यालयों (Tehsil Offices) का कामकाज ठप हो गया है। जाति प्रमाण, राशन कार्ड बनाने से लेकर सारे प्रभावित हो गए हैं। भोपाल समेत प्रदेश भर में 5000 हजार से अधिक लोग तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाते रहे और शाम को बिना काम कराए लौटना पड़ा। अभी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए जाति प्रमाण पत्र जरूरी है, जो नहीं बन पा रहे हैं।

इस बीच सरकार ने आम लोगों की परेशानी को देखते हुए मप्र सरकार (MP Government) ने आज मप्र पटवारी संघ के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया है। हालांकि, इस तरह की बातचीत पहले भी हो चुकी है, लेकिन मांगें पूरी नहीं हुईं। पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह (Upendra Singh, state president of Patwari Union) का कहना है कि मीटिंग का कोई नतीजा निकला तो ही पीछे हटेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 हजार से अधिक पटवारी हैं, जो अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 जून से ही चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।





पहले भी लिखित आश्वासन दे चुकी सरकार
पटवारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी सरकार पटवारियों की मांगों का निराकरण करने का लिखित आश्वासन दे चुकी है, लेकिन अब तक मांगों का कुछ हुआ। इसलिए भरोसा नहीं कर सकते। सरकार मांगें पूरी करती है तो ही हड़ताल स्थगित करेंगे। वरना आंदोलन जारी रहेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button