खेल

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने क्यों कहा- बहुत हुआ जीत का जश्न

नयी दिल्ली। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh Indian Mans Hockey Team Captain) ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मिले ऐतिहासिक कांस्य (Bronze Medal) का जश्न अब बंद करके अगले साल के एशियाई खेलों (Asian Games) में पीला तमगा जीतने पर फोकस करना होगा ताकि पेरिस ओलंपिक के लिये स्वत: क्वालीफिकेशन मिल सके ।

तोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतकर लौटी भारतीय पुरूष हॉकी टीम का लगातार यशगान हो रहा है । तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में जर्मनी (Germany) पर 5 . 4 से मिली जीत को एक महीना हो गया है और मनप्रीत ने कहा कि अब 2022 के लिये रणनीति बनाने का समय है।

उन्होंने हॉकी इंडिया (Hockey India) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह में हमें लोगों का बहुत प्यार और तारीफ मिली । मुझे लगता है कि अब शरीर और दिमाग को आराम देने की जरूरत है ।’’

मनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमने सम्मान समारोहों का पूरा मजा लिया । हम इस प्यार और सम्मान से अभिभूत हैं लेकिन अब 2022 में बेहतर प्रदर्शन पर भी ध्यान देना है।’’

एशियाई खेल अगले साल 10 से 25 सितंबर तक चीन (China) में होंगे । भारतीय टीम का लक्ष्य इसमें स्वर्ण पदक (Gold Medal) लेकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई करना होगा ।

मनप्रीत ने कहा ,‘‘ पिछली बार हम चूक गए थे और हमने कांस्य पदक जीता । हम खुशकिस्मत थे कि ओलंपिक क्वालीफाइंग मैच भारत में हुए लेकिन हर बार उस पर निर्भर नहीं रह सकते । हमें एशियाई खेल जीतने होंगे ताकि पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिये पूरा समय मिल सकें ’’।

भारतीय महिला हॉकी टीम भी ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही । मनप्रीत का मानना है कि इससे देश में खेल की लोकप्रियता बढेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह भारतीय हॉकी के लिये नयी शुरूआत है । महिला टीम ने भी अच्छा खेला है और हॉकी को वह समर्थन मिल रहा है जो कभी मिलता था ।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button