खेल

भारत में अच्छे दिन आने वाले हैं हैंडबॉल के !

नयी दिल्ली । यह संभावना रही है कि भारत में हैंडबॉल खेल के अच्छे दिन आ सकते हैं । भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) (HFI) के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडे (Handball Federation of India executive director Anandeshwar Pandey) ने अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ (आईएचएफ) के अध्यक्ष हसन मुस्तफा (International Handball Federation president Hassan Moustafa) से मुलाकात कर देश में इस खेल के विकास के लिए एक खाका तैयार करने के लिए कहा।

तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के दौरान हुई मुलाकात में इस बात पर चर्चा हुई कि आईएचएफ भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन देने के लिए अपना समर्थन कैसे दे सकता है और किस तरह से स्थानीय कोचों और तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए शीर्ष विदेशी कोच और विशेषज्ञ प्रदान कर सकता है।

पांडे ने कहा, ‘‘ आईएचएफ अध्यक्ष के साथ यह एक बहुत ही सार्थक बैठक थी। आईएचएफ देश में इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए हमारा समर्थन करने को लेकर दिलचस्पी रखता है। हमने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे आईएचएफ इस खेल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे मिशन में मदद कर सकता है।’’

हैंडबॉल हाल के दिनों में भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, खासकर प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) (Premier Handball League) (PHL) की शुरुआत के साथ। इसे खेलो इंडिया (Khelo India) कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है जिससे जमीनी स्तर पर और विकास हो सकेगा।

आईएचएफ ने लीग का समर्थन करने का भी वादा किया, जिससे भारत में हैंडबॉल के विकास को बढ़ावा देने और पेशेवर तौर पर अधिक खिलाड़ियों को आकर्षित करने की उम्मीद है।

पीएचएल के शुरुआती सत्र का आयोजन ‘ब्लूस्पोर्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ करेगा जो एचएफआई से आधिकारिक लाइसेंस धारक है। एचएफआई के तत्वावधान में दिसंबर-जनवरी में इसका आयोजन होने वाला था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया।

‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स)’ (Target Olympic Podium Scheme) (TOPS) के तहत खेल मंत्रालय द्वारा हैंडबॉल को प्राथमिकता वाले खेल के रूप में शामिल किया गया है और देश में फिलहाल इसके करीब 80,000 पंजीकृत खिलाड़ी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button