प्रमुख खबरें

हे राम! बापू के नाम पर भी ऐसी ठगी 

नयी दिल्ली. इंटरनेट डोमेन विवाद (Internet Domain dispute) से संबंधित एक न्यायाधिकरण (Tribunal) ने फैसला सुनाया है कि खादी (Khadi) एक सामान्य नाम नहीं है और खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) (Khadi and village Industry Commission) (KVIC)के पास ट्रेडमार्क ‘खादी’ और ‘खादी इंडिया’ (Khadi India) का वैध स्वामित्व है।

भारत में इंटरनेट डोमेन विवाद नीति (.in domainname Dispute Resolution Policy) (आईएनडीआरपी) (INDRP) से संबंधित मध्यस्थता न्यायाधिकरण (Arbitration Tribunal) ने एक निजी संस्था के इस तर्क को खारिज कर दिया कि ‘‘खादी’’ एक आम शब्द है और कहा कि किसी अन्य द्वारा इस लोकप्रिय ब्रांड का इस्तेमाल केवीआईसी के सामान/ सेवाओं के मुकाबले भ्रम और धोखा पैदा कर सकता है।

यह आदेश केवीआईसी की याचिका पर आया, जिसमें दिल्ली के कारोबारी जितेंद्र जैन और उनके सहयोगियों द्वारा संचालित डोमेन नाम ‘खादी डॉट इन’ (Khadi.in) को चुनौती दी गई थी।

न्यायाधिकरण ने कहा कि यह डोमेन नाम गलत इरादे के साथ हासिल किया गया।

न्यायाधिकरण ने अपने फैसले में इस डोमेन नाम को केवीआईसी को हस्तांतरित करने का आदेश भी दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button