व्यापार

स्कोडा और हुंदै की बिक्री को लगे पंख

नयी दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने बुधवार को कहा कि अगस्त 2021 में उसकी बिक्री लगभग चार गुना होकर 3,829 इकाई रही। इधर,  हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) (Hyundai Motor India Limited) (HMIL)  ने भी बिक्री में वृद्धि की जानकारी दी है ।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,003 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि नई एसयूवी कुशाक (SUV Kushaq) की अच्छी मांग देखने को मिली। इसके अलावा ऑक्टेविया (Octavia) और रैपिड (Rapid) जैसे दूसरे मॉडलों की बिक्री भी तेज वृद्धि हुई।

निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने कहा कि अगस्त 2021 में उसके दो ब्रांडों निसान और डैटसन की थोक बिक्री लगभग चार गुना बढ़कर 3,209 इकाई हो गई।

निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 810 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने कहा कि उसकी कुल बिक्री अगस्त में 48 प्रतिशत बढ़ाकर 9,360 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री 6,325 इकाई थी।

हुंदै ने भी पकड़ी रफ़्तार
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बुधवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़कर 59,068 इकाई रही।

एचएमआईएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 52,609 इकाइयों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 46,866 इकाई हो गई, जो अगस्त 2020 में 45,809 इकाई थी।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में निर्यात (Export) बढ़कर 12,202 इकाई हो गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button