ताज़ा ख़बर

कर्नाटक में हिजाब विवाद खत्म: छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश की मिली अनुमति, मगर अलग से लगेगी क्लास

बेंगुलरु। कर्नाटक (Karnataka) के शिक्षण संस्थानों (educational institutions) में चल रहे हिजाब विवाद (hijab controversy) के बीच, एक राहत वाली खबर है। सरकारी पीयू कॉलेज (Government PU College), कुंडापुरा के परिसर (Campus of Kundapura) में सोमवार को हिजाब पहनीं छात्राओं (girl wearing hijab) को परिसर में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, उन्हें अलग कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा ताकि फिर से किसी प्रकार का नया विवाद न हो।

बता दें कि कर्नाटक में कुछ कॉलेजों की ओर से मुस्लिम छात्राओं के कक्षा में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी, जिसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यहां तक की विपक्षी पार्टी कांग्रेस की विधायक कनीज फातिमा (Congress MLA Kaneez Fatima) ने अपने कुछ समर्थकों के साथ हिजाब के रोक के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

इसके बाद रविवार रात को पुलिस ने कुछ हथियार ले जा रहे लोगों को कॉलेज के करीब से गिरफ्तार किया था। आरोपी रज्जाब और हाजी अब्दुल माजिद के पास से धारदार हथियार मिले थे। दोनों आरोपी कुंडापुर के पास गांव गंगोली के रहने वाले हैं। जिला पुलिस ने कहा कि पांच व्यक्ति ‘घातक हथियार’ ले जा रहे थे और उनमें से तीन मौके से भागने में सफल रहे। कुंदापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जनवरी के उडुपी में शुरू हुआ यह मामला
दरअसल यह मुद्दा जनवरी में उडुपी की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ था, जहां छह छात्राएं तय ड्रेस कोड का उल्लंघन कर हिजाब पहनकर कक्षाओं में आई थीं। इसके बाद इसी तरह के मामले कुंडापुर और बिंदूर के कुछ अन्य कॉलेजों में भी आए। बेलगावी के रामदुर्ग यूनिवर्सिटी और हासन, चिक्कमंगलुरु और शिवमोगा में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब या भगवा शॉल के साथ छात्र-छात्राओं के आने की घटनाएं और बन्नीमंतपा (मैसूर) में हिजाब के पक्ष में लड़कियों के एक समूह के प्रदर्शन करने की खबरें सामने आई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button