प्रमुख खबरें

कर्नाटक में हिजाब विवाद: कड़ी सुरक्षा के बीच उडुप्पी में आज से खुले 10वीं के स्कूल, परिसर के आसपास लगी धारा 144

उडुपी। कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (hijab controversy) के बीच रविवार को उडुपी जिला प्रशासन (Udupi District Administration) ने छात्रों के माता-पिता और कई राजनीतिक नेताओं के साथ शांति बैठक की। बैठक के बाद कर्नाटक के उडुप्पी में कक्षा 10 तक के स्कूल (school up to class 10) आज सोमवार से खोल दिए गए हैं। हालांकि स्कूल खोले जाने के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के आसपास धारा 144 (section 144) लगा दी है। वहीं 10 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं को अब भी बंद रखा गया है। बता दें कि मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। जिसके बाद 10वीं तक की छात्राएं स्कूल गईं।

दरअसल जिला पुलिस अधीक्षक ने उपायुक्त एम कुर्मा राव (District Superintendent of Police, Deputy Commissioner M Kurma Rao) से हाईस्कूलों के आसपास के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने का अनुरोध किया था। आदेश के अनुसार, स्कूलों के इस दायरे के भीतर पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। प्रदर्शन तथा रैलियों पर प्रतिबंध (Ban on demonstrations and rallies) रहेगा। नारेबाजी करने, गीत गाने या भाषण देने पर सख्त पाबंदी रहेगी। वहीं इससे पहले रविवार को शिवमोगा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इससे पहले उडुपी में भी 11 फरवरी को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया था।




 

200 मीटर के दायरे में धारा-144
सोमवार को स्कूल खुलने के साथ ही प्रशासन स्कूल के आस-पास किसी भी तरह के जमावड़े पर रोक लगाने के उद्देश्य से धारा-144 लागू कर दी है। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार स्कूल की परिधि के आसपास पांच या अधिक सदस्यों के एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। यही नहीं इन इलाकों में धारा-144 फरवरी 19 तक लागू रहेगी। 19 फरवरी को शनिवार है। 20 को रविवार होने की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले प्रशासन अपने आदेश की समीक्षा कर सकता है।

हिजाब विवाद राजनीति है शुरू
हिजाब विवाद के बीच नेताओं के बयान भी आ रहे हैं। एआईएमआईएम सांसद ओवैसी (AIMIM MP Owaisi) ने रविवार को कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला इस देश की प्रधानमंत्री भी बनेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि देश संविधान के अनुसार चलता है न कि शरीयत के अनुसार। उन्होंने कहा कि क्या मैं यूपी के सभी लोगों को भगवा धारण करने के लिए कह सकता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button